*स्वच्छ छवि के युवा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया जिनके ऊपर एक भी मुकदमा नहीं-त्रयंबक तिवारी*

*स्वच्छ छवि के युवा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया जिनके ऊपर एक भी मुकदमा नहीं-त्रयंबक तिवारी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर ÷ भाजपा ने नगर के एक होटल में अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रत्याशी के साथ बैठक कर उन्हें सम्मानित कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
भाजपा लोक सभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और अबकी बार 400 सीट पार के नारे को रितेश पाण्डेय को जिता कर पूरा करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने कहा कि आपके परिवार का बेटा हूं।आपके खून पसीने से सींच कर बड़ी हुई विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर जिस तरह से आशा और विश्वास कर लोक सभा का प्रत्याशी बनाया है।उसे आपके आशिर्वाद और समर्थन से ही जीत में बदला जा सकता है। कहा कि वह हमेशा अपने बड़ों का सम्मान और छोटों को यथोचित प्यार देते हुए उनके मान सम्मान की रक्षा करते रहेंगे।उन्होंने वरिष्ठ भाजपा जनों से मार्गदर्शन देते रहने का आवाहन किया।कहा कि भाजपा एक विचार धारा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र से ईमानदार और स्वच्छ छवि के युवा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। जिनके ऊपर आज तक किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है।उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चुनावी समर में जीतोड़ मेहनत कर रितेश पाण्डेय को लाखों मतों से विजई बनाने के लिए आशिर्वाद देने का अनुरोध किया।
संचालन जिला महामंत्री/बैठक संयोजक बाबा राम शब्द यादव ने एवम अतिथियों और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार और बैठक के समापन की घोषणा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी/बैठक सह संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय ने किया।
बैठक को कार्यकारी जिला प्रभारी शिव नायक वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,ज्ञान सागर सिंह,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमा शंकर सिंह,चेयर मैन चंद्र प्रकाश वर्मा ने संबोधित किया।
बैठक में शामिल भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान माला पहना कर किया गया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर