जनपद अंबेडकर नगर 55 लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर अंतर्गत विधानसभा अकबरपुर एवं जलालपुर संयुक्त रूप से दर्जनों ग्राम पंचायत में जनसंपर्क के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रितेश पांडे को भारी बहुमत से जितने हेतु जन जागरण अभियान चलाया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने अपने दल बल के साथ ग्राम पंचायत ,कटघर मूसा, बिशनपुर, कादीपुर मीनापुर, पट्टी ,अशरफपुर,नारीपुर मेहनाजपुर बडेपुर ,शरिफपुर,बलुआ बहादुरपुर,आलमपुर, रुस्तमपुर,दुबखरपुर,जोरियन कटुई,शेखपुरा, कुर्की बाजार,हाजीपुर ,शिवलीपुर मीरपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क एवं जन जागरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सैकड़ो जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार रूप से बताते हुए मिशन 2024 को सार्थक बनाने एवं मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए रितेश पांडे को अपना कीमती वोट देकर जीतने की अपील की डॉक्टर गयादीन सिंह भारती के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाजीत वर्मा ,राम भरत वर्मा ,केशव राम वर्मा, विमलेश विश्वकर्मा,विद्यासागर चौरसिया,राजेश कुमार साहू, रामकुमार मौर्य, सभापति विश्वकर्मा,अनिल कुमार,अरविंद कुमार,राम प्रकाश वर्मा ,अशरफ जमाल, एडवोकेट श्याम सुंदर यादव,संजय कुमार यादव,अमिताभ कुमार प्रजापति,अंकित कुमार नंदलाल, गौतम सोनू,गुप्ता गिरीश चंद्र,राम मूरत, संतोष कुमार,खुशियाल आदि लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनहित एवं जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्र को समर्पित एवं राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के उद्देश्य रितेश पांडे को प्रचंड बहुमत से जीतने की पुरजोर अपील करते हुए आम जनमानस से मतदान पर संकल्प दिलाया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.