उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज जिला बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एक मीटिंग कर बधाई दी आज़ाद समाज पार्टी काशीराम के बढ़ापुर विधानसभा अध्यक्ष सुमित बौद्ध ने अपने घर पर बढ़ापुर विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं को बुलाकर मीटिंग कर मिठाईयां बाटकर लोगों को बधाई दी व भाई चंद्रशेखर आजाद की ऐतिहासिक जीत के वारे मे बताया कि आज 151473 वोटो से जीत हासिल कर आजाद समाज पार्टी ने यह साबित कर दिखाया है कि भाई चंद्रशेखर आजाद जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं ने की तमाम राजनेताओं की तरह खोखले वादे करते हैं विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह तो हमारी जीत की शुरुआत है हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक प्रधानमंत्री तक का सफर तय करके विश्व रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपने को पूरा नहीं करेंगे व साथ ही कहा है कि हम अपनी समस्त टीम को लेकर आगे भी पार्टी के लिए तन मन धन से समर्पित रहेंगे बढ़ापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने नगीना लोकसभा के लोगों का दिल से आभार व्यक्त कर दिल से बधाई दी । सभा में उपस्थित कार्य करता
सुमित बौद्ध , रविंद्र कुमार , सफीक अहमद , वीरेंद्र कुमार , दीपक कुमार , पुष्पेंद्र कुमार , राहुल , राजवीर सिंह , मास्टर अर्जुन सिहं , मेघराज बौद्ध , रिपिन कुमार , अमित कुमार , डॉ अवनीश , गजराम सिंह , मास्टर रामनिवास सिहं , मास्टर सत्यपाल सिहं , राजीव , दीपक , विजय सिहं परविंदर , आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार बिजनौर
You must be logged in to post a comment.