उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली- जनपद के थाना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सनई मजरे कुंडवल में गुरूवार की दोपहर एक युवक का शव गांव के बाहर पेंड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसका पांच माह बाद विवाह तय है। उसकी मौत पर परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे सनई मजरे कुंडवल गांव का है। जहां के निवासी धर्मेंद्र (22) पुत्र रामस्वरूप का शव लगभग तीन बजे गांव के बाहर गुरूदीन आदि की बाग में चिलवल के पेंड़ से लटका मिला। बिट्टो नामक किशोरी ने शव को देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। नरपतगंज चौकी इंचार्ज महेष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक तीन भाई व दो बहनो में दूसरे नंबर पर था। उसके भाई वीरेंद्र, पंकज तथा बहन ऊषा व नीशासमेत मां कुसमा आदि का रो रोक बुरा हाल है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.