पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार दिनांक 05/03/2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी त्यौहार होलिका दहन/होली/ चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत जनपदीय शांति-समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं भिन्न- भिन्न क्षेत्रों से आये संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया | बैठक में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा समस्त त्योहारों को शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारे एवं सौहार्दयपूर्ण माहौल में संपन्न करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के जुलूस एवं भड़काऊ संवाद/ अफवाह/ सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल एवं अभद्र टिपण्णी आदि न करने हेतु भी बताया गया | उक्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया |

रिपोर्ट अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर