राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की तेहरवीं में मंत्रियों और विधायक ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) भोजपुरी राष्ट्रीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी के पिता के तेरहवीं में श्रद्धांजलि के लिए यहां जन सैलाब उमड़ पड़ा। छापेड़ा पुलिया स्थित कमलेश राम गेस्ट हाउस में सुबह से लेकर देर रात तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता के लिए के लिए तेरहवीं में श्रद्धांजलि के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।वही पूर्व कैबिनेट मंत्री गाजीपुर जमनिया विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश सिंह,विधायक महेश त्रिवेदी,विधायक सुरेंद्र मैथानी,अध्यक्ष विजय कपूर, संघ प्रचारक राम जी सिंह,डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित, विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम दिल्ली से दिल्ली से भारतीय नमो संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नू सिंह सेंगर और राष्ट्र महामंत्री प्रशांत सिंह,पार्षद नीरज शर्मा पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर पिता जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ओम प्रकाश सिंह ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि माता के समान कोई छाया नहीं है। माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है।पिता जी का निधन अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर