सक्षम संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ दिव्यांग जगरुकता शिविर
दिव्यांग स्वयं को अकेला ना समझे सक्षम संगठन हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा – मानस वर्मा
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनो के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम के द्वारा दिव्यांग जगरुकता एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन बनहवाबाबा इंटर कालेज एकडल्ला पोस्ट सुलेमपुर टांडा अंबेडकर नगर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम संगठन के अवध प्रांत सह सचिव मानस वर्मा ने भारत माता और सूरदास जी चित्र पर पुष्पार्जन करके किया। कार्यक्रम मे 47 दिव्यांग जनो ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी, ट्राई साइकिल, वीलचेयर, कृतिम अंग, बैट्री संचालित ट्राई साइकिल, आदि उपकरणों के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर दिव्यांग जनो को संबोधित करते हुए प्रांत सह सचिव मानस वर्मा ने कहा हमारा संगठन 2008 से दिव्यांग जनो के सर्वांगीण विकास हेतु पूरे भारत मे निरंतर कार्य कर रहा है हम दिव्यांग जनो को प्रमाण पत्र पेंशन और उपकरण से लेकर रोजगार तक उपलब्ध करवाते है। यदि किसी दिव्यांग के साथ सामाजिक भेदभाव या किसी प्रकार से पीड़ित किया जाता है हमारा संगठन उनको निः शुल्क कानूनी सलाह (वकील) भी उपलब्ध करवाता है। कोई दिव्यांग स्वयं को अकेला ना समझे हमारा संगठन आपके साथ हमेशा खड़ा है इसी के साथ हम रक्तदान और पर्यावरण के क्षेत्र में भी प्रमुखता से कार्य कर रहे है। इस मौके पर सक्षम संस्था के जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रमुख सत्य प्रकाश दूबे, जिला कार्यालय प्रमुख पद्माकर सोनी, अखिलेश श्रीवास्तव, चंद्रिका मौर्य, गगन मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.