*दर्जनों शिकायत करने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकर नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यारेपुर मुबारकपुर में जल भराव के कारण समस्त ग्राम वासियों को संक्रमित होने एवं महामारी जैसी बीमारी का मुकाबला करने पर विवश होना पड़ रहा है प्रेस को दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम में शुद्ध आवागमन की भी व्यवस्था नहीं है जिससे जल निकासी हेतु नाली की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन उप जिला अधिकारी महोदय टांडा खंड विकास अधिकारी महोदय टांडा एवं जिला पंचायत कार्यालय जनपद अंबेडकर नगर का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर हर बार छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश में ग्रामीणों की कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है स्थानीय प्रशासन ने अपना हाथ खड़ा कर दिया है कोई भी अधिकारी अपनी जवाब देही से ग्रामीणों को राहत देने के लिए विकल्प से बाहर बताते हुए स्वयं अपनी कुर्सी एवं कलम बचाने का कार्य किया जा रहा है पीड़ितों द्वारा बताया गया कि आज तक दर्जनों शिकायत करने के बावजूद किसी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझ गया शिकायतकर्ता द्वारा निराश होकर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र भेजकर युक्त जल निकासी एवं समुचित आवागमन की व्यवस्था कराए जाने के साथ-साथ न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.