दहेज में प्लाट नहीं मिला तो घर से निकालने के लिए छेड़छाड़ पर आमादा ससुर

उत्तरप्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एक कलयुगी ससुर के कारनामें सामने आ रहे हैं। पीडिता ने मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थनापत्र में अपने ससुर पर आरोप लगाया है कि अकेले में पाकर ससुर वीरेंद्र मिश्रा अश्लील हरकतें करता है। उसकी हरकतें रोकने पर घर से निकालने की धमकी देता है। प्रार्थिनी की दो बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी मानसिक विक्षिप्त है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका कहना ना मानने पर उसके पति को ही झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है।

पीड़िता ने दो-दो प्रार्थनापत्र दिए, थाने पर सूचना भी दी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। समझा-बुझाकर मामला शांत करा देते हैं।

पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी है।

रिपोर्ट: राजेश कुमार मौर्य राष्ट्रीय हेड