जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सभी बैंक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर पी सिंह की अध्यक्षता में सभी बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में किया गया उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 11 अप्रैल 2020 को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाना है बैंक अधिकारियों से कहा कि सभी बैंक के बकायेदारों को नोटिस तामील करा दिया जाए ताकि वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वह लाभ ले सके उन्होंने यह भी कहा कि जिन बैंकों के द्वारा पिछली लोक अदालत में निस्तारित मामले में संयुक्त हस्ताक्षर नहीं कराए हैं वह तत्काल करा ले यह स्थिति ठीक नहीं है और अगली लोक अदालत की तैयारी अभी से लगकर करें तथा बैंक रिकवरी के जो पुराने मुकदमें न्यायालय में चल रहे हैं उन्हें भी इस लोक अदालत में इस कारण कराया जाए उनकी भी नोटिस जारी करें कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति हो उसे हम आप लोगों को याद दिलाना है इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है
नोडल अधिकारी अपर जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका चौहान ने कहा कि सभी बैंक का अधिकारी समय से नोटिस तमिल करा दें ताकि लोग लोक अदालत में अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकें इसके अलावा अन्य विभागों से जो भी संबंधित मामले से उनका भी अधिक से अधिक निस्तारण कराया जाए बैठक में अपर जिला जज प्रथम राम लखन सिंह चंद्रौलसचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नम्रता शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट