उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.10.19 को थाना मिश्रौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/19 धारा 3(1) यू0पी0गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर को इटवा पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार दिनांक 06.03.2020 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने हेतु मा0 न्यायालय में प्रस्तुत कर जिला कारागार रवाना किया गया । ज्ञातव्य है कि अभियुक्त उपरोक्त व उसके साथियों द्वारा चोरी की घटनायें कारित किया जा रहा था, जिस पर अंकुश लगाने हेतु संज्ञान लेते हुए तत्काल थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के तहरीर पर थाना मिश्रौलिया पर मु0अ0सं0 153/19 धारा 3(1) यू0पी0गैगेस्टर एक्ट बनाम उपरोक्त अभि0 राजेश यादव आदि के पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रभारी निरीक्षक इटवा द्वारा की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1- राजेश यादव पुत्र रामसरन सा0 चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर ।
*गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1-प्रभारी निरीक्षक सत्येद्र कुवर, थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर ।
2-का0 पकंज यादव, थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर ।
3-का0स्वतंत्र कुमार, थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर ।
रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.