उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर यूपी की पीआरबी 1353 आकाशीय बिजली गिरने से घायल युवकों के लिए वरदान साबित हुई पीआरवी अपने पॉइंट पडे़चा तिराहा पर खड़ी थी तभी समय, लगभग 14:35 बजे अचानक पीआरवी से 20 मीटर दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें वहां खड़े दो युवक दीपक सन ऑफ राजकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी गणचपा थाना कांट एवं विशाल सक्सेना पुत्र ना मालूम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पुरैना थाना, जलालाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल दौड़ कर दोनों युवकों के सीनों को दबाया तथा उनके हाथ पैरों को मसला गया, जिससे उनकी हृदय गति सामान्य हुई और बिना देर किए पीआरवी में लेकर रास्ते भर उनके सीने को दबाते हुए तथा हाथ पैरों को रगड़ ते हुए 7 मिनट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांट में भर्ती कराया। डॉक्टर द्वारा दोनों युवकों का उपचार किया गया तथा बताया गया कि समय से आने के कारण इनकी जान बच गई। घटना की जानकारी यूपी 112 कंट्रोल रूम, शाहजहांपुर , SHO कांट तथा घायलों के परिजनों को दी गई। कंट्रोल रूम द्वारा इवेंट बनवाकर पीआरवी को दिया गया। अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टाफ एवं जनता द्वारा यूपी 112 के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कीगई*पी०आर०वी०स्टॉफ:-*मेंकमाण्डर:-* आरक्षी 970 भूपेंद्र सिंह।सबकमाण्डर:-आरक्षी 1174 अमीचंद पायलट:- आरक्षी चालक अहिबरन सिंह।
गाड़ी पर तैनात कमांडर भूपेंद्र सिंह और अमीचंद काफी मिलन तारण मृदुभाषी व्यक्ति है किसी ना किसी गरीब की सहायता करने में पीछे नहीं हटते।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ
[series-matches series_id=”2327″]
You must be logged in to post a comment.