*भूमाफियाओं के डर से भटक रहा पीड़ित खुद के ही आबादी भूमि पर नही कर पा रहा निर्माण*

*भूमाफियाओं के डर से भटक रहा पीड़ित खुद के ही आबादी भूमि पर नही कर पा रहा निर्माण*

 

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

*अम्बेडकर नगर* तहसील जलालपुर क्षेत्र थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा पट्टी मुईयन का है मामला प्रार्थी रानू पुत्र रामनवल का कहना है कि उनकी पुस्तैनी आबादी भूमि पर ही घर निर्माण करने पर भूमाफियाओं द्वारा रोका जा रहा है प्रार्थी दर दर भटकने को मजबूर हैं जब प्रार्थी अपने भूमि पर घर निर्माण का काम चालू करता है तो विपक्षीगण आशाराम,सदाराम पुत्रगण बंसू , प्रमोद,सूरज पुत्रगण आशाराम ,रामचंद्र ,विनय पुत्रगण सदाराम आदि लोग के द्वारा मारपीट आमादा फौजदारी करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी डरा व सहम है शासन व प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले को निष्पक्ष जांच कर न्याय हित मे मामले को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर