समाचार पत्र विक्रेताओं ने किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज समाचार पत्र विक्रेता फाउंडेशन मथुरा के द्वारा हनुमान बगीची मथुरा में वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की तरफ से 21 पौधे निशुल्क फाउंडेशन को दिए गए थे । फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी विकास खत्री ने बताया हम लोग समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित की तरफ से 21 निशुल्क पौधे दिए गए थे आज बारिश के समय में अपने वातावरण को शुद्ध करने के लिए सभी समाचार पत्रों के विक्रेताओं ने फाउंडेशन बैनर तले हनुमान बगीचे कृष्ण विहार मथुरा में वृक्षारोपण किया गया है । समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने हमारी समिति पर्यावरण को बचाने बरसात के समय वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करती रहती है आज उसी के अंतर्गत समाचार पत्र विक्रेता फाउंडेशन के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया है आज वृक्षारोपण फलदार के साथ छायादार वृक्ष लगाइए हमारी मुहिम लगातार चलती रहेगी। वृक्षारोपण में अंकित शर्मा ,बंसी राजपूत ,तनुज राजपूत, दीपक पटेल, पप्पू ठाकुर , विवेक सारस्वत, विष्णु शर्मा, लाला मोहित ,अजय रहे शामिल। फोटो परिचय वृक्षारोपण करते हुए समाचार पत्र विक्रेता विकास खत्री समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित अजय व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा

error: Content is protected !!