उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज चंदाग्रीन वेलफेयर सोसायटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा पिछले चार वर्षो से नरेंद्र दीक्षित व रिंकी दीक्षित के घर गणेश चतुर्थी पर प्रतिष्ठास्थापित किये जाते रहे हैं । इस वर्ष भी गणेश भगवान को पूरे चंदा ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने प्रतिमा को लेकर सोसाइटी में घूमते हुए 10 दिन के लिए प्रतिष्ठास्थापित किया गया । नरेंद्र दीक्षित व रिंकी दीक्षित ने बतया पूरे 10 दिन तक भगवान गणेश जी की आराधना करते हुए पूरे सोसाइटी में धार्मिक आयोजन के आपसी भाईचारा बढ़ता है पिछले 4 वर्षों गणेश चतुर्थी पर आयोजन कर रहे हैं आगे भी पूरी सोसाइटी के लोगों के साथ आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर मुन्नी लाल शर्मा, विनोद दीक्षित, सलिल सक्सेना, अंकित , शिवम दीक्षित,कुशाग्र दीक्षित, के बी सिंह ,पूर्णिमा चौधरी, निवेशका दीक्षित आदि मुख्य रूप से रहे शामिल । फोटो परिचय: चंदाग्रीन वेलफेयर सोसाइटी में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को ले जाते हुए विनोद दीक्षित नरेंद्र दीक्षित सलिल सक्सेना व अन्य ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.