उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर देश में श्रद्धा, उत्साह और उल्लास से मनाया जाने वाला पर्व गणेशोत्सव शुरु हो गया है।गणेशोत्सव को देखते हुए शहर में जगह-जगह पंडा सज गए हैं। वहीं, आगामी दिनों में कई जगह जागरण व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की तैयारी चल रही है।वही रावतपुर गाँव स्थित श्री उजागेश्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति के आयोजक अनुज मिश्रा,शिव श्रीवास्तव और अमित गुप्ता ने ढोल ताशे और जयकारों के साथ विध्नहर्ता गणेश को लाए और दुग्धाभिषेक कर चोला श्रृंगार,मंगल आरती और फिर पूजा अर्चना कर पंडाल में मूर्ति स्थापित की।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान से गणपति बप्पा का अभिषेक दूध,दही,घी,गंगाजल,शहद एवं इत्रादि से कराया और भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया गया।गणेश महोत्सव के आयोजक अमित गुप्ता और अनुज मिश्रा ने कहा कि भगवान गणेश सुख-समृद्धि देने वाले और विघ्नहर्ता हैं।उनकी आराधना से देश दुनिया का निश्चित रुप से कल्याण होगा।उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्य सिद्धि विनायक गणेश बड़े कृपालु हैं। ये अपने भक्तों का सदैव कल्याण करते हैं।आयोजक शिव श्रीवास्तव ने बताया कि भव्य पंडाल का निर्माण के गणेश महोत्सव द्वारा आयोजित किया जाता है जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा।इस मौके पर अध्यक्ष-अशोक बाथम,मंत्री-रोमी वर्मा,सुमित श्रीवास्तव समिति सदस्य-रवि शर्मा,अंकित वर्मा,कुणाल पाल,सनी पटेल,शुभम राजपूत,अन्नू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.