उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो’,देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन’ देवा श्री गणेशा,देवा श्री गणेशा ‘जय गणेश जय गणेश देवा’, गणपति बप्पा मोरिया’सहित एक से बढ़कर एक आदि देव गणेश जी की भक्ति से ओतप्रोत गीतों से गणेश महोत्सव पंडाल गुंजायमान हैं।रावतपुर गाँव के रोशन नगर स्थित श्री ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति द्वारा गणेश महोत्सव पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है।श्री ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेश महोत्सव पंडाल में सोमवार को देर शाम तक भजन कीर्तन प्रतियोगिता आयोजित हुई।आरती के बाद से शुरू हुए भजन देर रात तक दर्शकों को भाव विभोर करते रहे। इस दौरान पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। गणेश जी की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।
गणेशजी का पावन दरबार श्रद्धा एवं आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भोर पहर व शाम को बड़े ही उत्साहपूर्वक भारी संख्या में महिला,पुरुष एवं बच्चे आते और गणेश के दर पर माथा टेक पूजा आराधना करते। कीर्तन,भजन गाने के साथ ही गणेशजी के जयकारों की आवाजें गूंजती रहीं।दस दिनों तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव के आयोजक अमित गुप्ता और शिव श्रीवास्तव और अनुज मिश्रा ने बताया कि श्री ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर प्रचीन मंदिर है और गणेश महोत्सव 13 साल से लगातार होता आ रहा है।इस गणेश महोत्सव में प्रत्येक दिन सुबह शाम पूजा,आरती के साथ गीत,भजन, कीर्तन के माध्यम में गणेशजी का गुणगान व प्रसाद वितरण किया जा रहा है और आगे भी रुद्राधिषेक ,जागरण आदि कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।वही आयोजित भजन कीर्तन प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार प्रियंका श्रीवास्तव द्वितीय पुरुस्कार पूनम पाल और तितीय पुरुस्कार संस्कृति मिश्रा बनी विजेता बनी।विजेताओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर शुमान श्रीवास्तव,निधि श्रीवास्तव,माही श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव ,शुबत्रधा गुप्ता ,चंद्रवती वर्मा गुंजन मिश्रा,नेहा मिश्रा,ज्योति मिश्रा,अध्यक्ष-अशोक बाथम,मंत्री-रोमी वर्मा,सुमित श्रीवास्तव समिति सदस्य-रवि शर्मा,अंकित वर्मा,कुणाल पाल,सनी पटेल,शुभम राजपूत,अन्नू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.