ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया महादेव का रुद्राभिषेक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर गणेश महोत्सव के अवसर पर रावतपुर गाँव रोशन नगर स्थित श्री ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौकेपर मंगवार को शंकर भगवान का रुद्राभिषेक वैदिक रीति से किया गया।आचार्य शंकर द्वारा गणेश महोत्सव के आयोजक अमित गुप्ता,शिव श्रीवास्तव और अनुज मिश्रा और समिति के सभी सदस्य ने भगवान भोलेनाथ का संपूर्ण परिवार सहित आनंद मंगल के साथ पूजन किया। भाव विभोर भजनों के माध्यम भगवान भोलेनाथ के आस्था के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर विश्व कल्याण की प्रार्थना की गयी।पूजन में मुख्य अजमान समिति के आयोजक अमित गुप्ता व शिव श्रीवास्तव और अनुज मिश्रा ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का पूजन कर समाज कल्याण और सनातन की रक्षा हेतु प्रार्थना की।पंडित श्री शंकर ने बताया कि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति भगवान गणेश का जन्म हुआ था। तभी से पूरे भारत में भगवान गणेश की पूजा आराधना का प्रचलन है। देव महादेव के पुत्र गणेश जी का स्थान विशिष्ट है। श्रद्धालु गणेश चतुर्थी के दिन गणपति के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं। पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया।इस अवसर पर अध्यक्ष-अशोक बाथम,मंत्री-रोमी वर्मा,सुमित श्रीवास्तव समिति सदस्य-रवि शर्मा,अंकित वर्मा,कुणाल पाल,सनी पटेल,शुभम राजपूत,अन्नू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर