सुंदर झांकी की प्रस्तुति देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु, भजन-गीतों पर सभी झूमे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर श्रीगणेश महोत्सव में को शहर से लेकर कस्बों तक पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की गूंज रही। पंडालों में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कलाकारों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। रिद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता, विघ्नहर्ता-सुखकर्ता महाराजा गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया के उद्घोष से भक्तिमय वातावरण बना है।रावतपुर स्थित रोशन नगर में श्री ऊजागेश्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति द्वारा सुंदर झांकियों और जागरण का आयोजन हुआ।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना आरती उतारकर की और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की।वही जागरण झाँकी गुरप ने अपने भजन देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो,ऐ गणेश के मम्मी,खुश होंगे हनुमान राम राम किये जाओ,बम बम बोल रहा काशी सहित भजन प्रस्तुत कर रातभर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति गीतों के बीच बीच में सुंदर हनुमानजी,भगवान राधा कृष्ण,मां काली के साथ महाकाल की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया।राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म आज बच्चों के अंदर भी भक्ति भावना जाग गई है। क्योंकि बच्चे खुद ही धार्मिक आयोजन करने लग गए हैं और लगभग सात दिन तक सुबह-शाम आरती करते हैं और भगवान का ध्यान करते हैं। यह बहुत अच्छा कार्य है।यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है।वही राज्य मंत्री और पूर्व सासंद अनिल शुक्ल वारसी का समिति के मनोज मिश्रा (गुड्डू मिश्रा) ने शाल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अनुज मिश्रा,अमित गुप्ता,अखिलेश राठौर,अवध बिहारी मिश्रा,गगन बाजपाई,शिव श्रीवस्तवा,अशोक बाथम,रोमी वर्मा अनू श्रीवस्तावा सुमित श्रीवास्तव अंकित वर्मा,सनी पटेल,अखिलेश,राहुल,पवन मिश्रा,कुणाल पाल आयुष राजपूत शुभम राजपूत रवि शर्मा विकाश आकाश केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर