*विवाहिता ने की आत्म हत्या*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल मांगरोल समीपवर्ती ग्राम ईश्वपुरा मे शनिवार दोपहर बाद एक विवाहिता ने गृह कलेश से तंग आकर अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ग्रामीणो की सुचना के आधार पर ईश्रपुरा गुर्जर मौहल्ला निवासी कविता गुर्जर उम्र22वर्षीय पत्नि परशुराम गुर्जर ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगा लिया जिस वक्त विवाहिता ने आत्म हत्या की उस समय घर पर कोई मौजूद नही बताया मृतक का पति अपने सुसराल मे कोटडादीप जाना बताया गया क्योकि मृतक का पति व उसकी बहिन का आटे सांटे विवाह होना बताया जा रहा है मृतक विवाहिता के एक पुञी जिसकी एक वर्ष से दो वर्ष की बताई जा रही है मांगरोल पुलिस सूचना के आधार पर ईश्रपुरा जाना बताया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल