स्कूली वैन और मोटरसाइकिल के आपस में भिड़ने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )उन्नाव बदरका और आटा बंथर के बीच ओवर ब्रिज के पास भयंकर सड़क दुर्घटना बदरका की तरफ से आ रही तेज गति से मोटरसाइकिल आटा बंथरा की तरफ से आ रही स्कूली वैन में टकरा गई जिसमें बाइक सवार बहुत बुरी तरह जख्मी हो गया बाइक सवार को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और वैन में बैठे घायल बच्चों को भी इलाज के लिए भेजा गया पूरा मामला बदरका आटा बंथर ओवर ब्रिज के पास का है*
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.