उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ बख्शी का तालाब इलाके में दबंगों ने एक युवक बुरी तरह पीट दिया। बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। युवक सब्जी का कारोबार करता है। वो घर से दुबग्गा मंडी के लिए निकला था।होश आने के बाद उसने फोन कर घर वालों को खुद पर हुए हमले की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।बीकेटी थाना क्षेत्र के भैंसामऊ, गाजीपुर गांव नवासी युवक विशाल राजपूत पुत्र जयपाल वर्मा लखनऊ दुबग्गा सब्जी मंडी में जा रहा थे। रास्ते में विशाल को उससे रंजिश रखने वाले अजीत राजपूत, मोहित यादव, हरिपाल यादव ने पकड़ लिए।
लाठी डंडों से विशाल को बुरी तरह से पीटा। युवक ने बताया कि उसे मरा हुआ समझकर सड़क के किनारे फेंक दिया और भाग गए। घटना भोर की थी, ऐसे में रास्ते पर लोगों की आवाजाही भी नहीं थी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने बीकेटी थाना पुलिस को सूचना दी । वहीं परिजन घायल को इलाज के लिए बीकेटी के साढामऊ में स्थित राम सागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टर ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया है।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.