स्काउट गाइड के चल रहे शिविर मैं छात्र समिति सदनों में जीवन यापन करने की कल का प्रायोगिक प्रशिक्षण लिया गया
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के राही गांव में स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल रायबरेली में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के आज तीसरे दिवस छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला स्काउट और गाइड के छात्र सीमित साधनों में जीवन यापन करने की कला का प्रयोगिक प्रशिक्षण लिया तथा खुले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाएं और इसी के साथ ही विषम परिस्थितियों में रहने के लिए तंबू के निर्माण करने की कला को
सीखा । आपको बताते चलें कि स्काउट गाइड की स्थापना बेडेन पावेल ने 1907 में 20 बच्चों के समूह के साथ किया था जिसका मूल उपदेश्य सेवा भावना के साथ राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए किया था। देवेंद्र वाजपेई ने बताया कि इस विद्यालय में स्काउट की शुरुआत वर्ष 2014 में किया गया था।सर्वधर्म समभाव की भावना से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा स्काउट मास्टर हरिनाथ पांडे एवं गाइड कैप्टन रीना मिश्रा के द्वारा दीक्षा दी गई। स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह ,पूर्व सहायक
प्रदेशिक संगठन कमिश्नर दिनेश त्रिवेदी, लीटर ट्रेनर अनीशा तनवीर पधार कर शिविर में शिरकत की। प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर श्रीराम यादव,सहायक लीडर ट्रेनर मोहित उपाध्याय एवं अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या सदफ खान के द्वारा किया गया प्रधानाचार्या ने स्काउट गाइड स्वयंसेवकों को शुभाशीष भी दिया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी अभिषेक द्विवेदी एवं शैक्षिक समन्वयक यतीन्द्र सिंह चौहान के साथ ही समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम👆👆👆
You must be logged in to post a comment.