ऊंचाहार ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस ने, जुआं खेलते हुए ,सात लोगों को किया गिरफतार

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) ऊंचाहार, रायबरेली। सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते पुलिस ने सात जुवाड़ियों को गिरफ़्तार किया है। फड़ हजारों रूपए समेत जमा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ताश के पत्ते समेत बाइक और रूपए बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गंगा कटरी भड्डुयन बाबा कोट मन्दिर के सामने से पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे सात जुवाड़ियों को ताश के 52 पत्ते व 55000 रूपए माल फड़ समेत बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर किया है।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंकित साहू 18 वर्ष पुत्र राम नरेश साहू निवासी मोहल्ला इब्राहिमपुर नवाबगंज थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ़, रामू वर्मा 28 वर्ष पुत्र राम किशोर निवासी सबीसपुर थाना ऊंचाहार रायबरेली, राम बाबू साहू 33 वर्ष पुत्र पारस नाथ निवासी इब्राहिमपुर, परिरयावां थाना नबावगंज जनपद प्रतापगढ़,शोएब 55 वर्ष पुत्र इम्तियाज़ निवासी कमालपुर थाना ऊंचाहार रायबरेली, कमलेन्द्र 35 वर्ष पुत्र सीतारमण निवासी मनगगढ़ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़, अरविन्द कुमार 30 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी मनगढ़ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ महशे उर्फ पिंटू 45 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी कालाकांकर थाना नबावगंज जनपद प्रतापगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर जुवां खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 22710 रुपये व 6 एंड्रॉयड समेत फोन एक कीपैड फोन समेत तीन बाइक बरामद किया है। सभी जुवाड़ियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆