उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। नगर आयुक्त द्वारा को होली पर्व के अवसर पर नगर में निकलने वाले जूलुसों के रूट पर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छोटे लाट साहब के रूट एवं शहर के अन्य क्षेत्रो के भ्रमण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जूलुस के रूट एवं उससे जुड़े हुये मोहल्लो की लिंक गलियों के साथ-साथ पूरे शहर में सफाई कार्य होली तक लगातार कराये जाये तथा किसी भी स्थल पर कूड़ा ईट, पत्थर के टुकडे़ नही मिलने चाहिये। सभी क्षेत्र में सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायको के साथ सम्बन्धित सफाई निरीक्षक उपस्थित रहकर शहर की सफाई सुनिष्चित करेगे,इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। मुख्य अभियन्ता (सिविल) को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र के मार्गो पर गडढ़े को तुरन्त भर दिया जाये। किसी भी दशा में सड़को पर गडढे़ नही पाये जाने चाहिये। नगर आयुक्त द्वारा शहर में चिहिन्त संवेदनशील स्थलो पर कराई जा रही वैरिकेटिंग का परीक्षण किया गया। मुख्य अभियन्ता (सिविल) को निर्देशित किया गया कि वैरिकेटिंग की मजूबती सुनिष्चित किये जाये तथा चिहिन्त भवनो को मौसम को देखते हुये उचित ढ़ग से तिरपाल से ढ़का जाये। महाप्रन्धक (जल) को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में होली पर्व पर समुचित पानी की व्यवस्था कराई जाये और जो शहर में जिन स्थलो पर रिबोर का कार्य चल रहा है। उसे हर दशा में आज पूर्ण करा लिया जाये। निरीक्षण के समय एस.के. सिंह,अपर नगर आयुक्त विशुद्धा नन्द द्विवेदी महा प्रबन्धक (जल), दिनेश सचान मुख्य अभियन्ता (सिविल) ओ.पी.गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, आशुतोष कुमार दूबे, सहायक नगर आयुक्त, विपुल कुमार, सहायक अभियन्ता (सिविल) पी.के. सिंह सहायक अभियन्ता (जल) चन्द्रवीर सागर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, राजमंगल सिंह, हरवंश दीक्षित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.