बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई नष्ट, किसान भुखमरी की कगार पर

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिले के साथ संपन्न बुंदेलखंड में जहां बेमौसम बारिश का और ओलावृष्टि का कहर जारी था। वही आपको बता दें कि लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल पूर्ण रूप से चौपट हो गई है जिसमें अरहर चना सरसों सहित पूरी फसल नष्ट होने की वजह से किसान भुखमरी की कगार पर है आपको बता दें कि जहां बुंदेलखंड में पहले से किसान कर्ज पर डूबे हुए हैं और इसी वजह से कई किसानों की आत्महत्या करने से मौत भी हुई है परंतु बेमौसम बारिश ने फिर किसानों के लिए मुसीबत बन गई और किसान की सारी कमाई की फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है जब मीडिया के लोगों द्वारा सिलखोरी घुरेटनपुर, खमरिया , अकबरपुर, गोंडा, रवली कल्याणपुर, सहित कई गांव का भ्रमण किया गया तो पाया गया कि खेतों में लहलहाती फसल अब खेत में ही पूर्ण रूप से गिरकर मिट्टी में तब्दील हो गई है वहीं किसानों की आंखों में अब आंसू नजर आ रहे हैं ।किसानों ने सरकार से फसल का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर मुआवजे की मांग की है वहीं किसानों का कहना है कि कुछ गांव के लेखपाल बिना निरीक्षण किए आधा-अधूरा फसल सरकार को दिखाते हैं जिसकी वजह से हम लोगों को किसान फसल बीमा का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से लगातार हम लोगों की स्थित दयनीय होती जा रही है और अब तो ऐसा है कि हम लोग अपने परिवार का पालन करने में भी सक्षम नहीं बचे हैं वहीं अब देखना यह है कि शासन इस ओर कितना ध्यान देता है या फिर अन्नदाता इसी तरह भुखमरी की मार झेलते रहेंगे और अन्नदाता ओं का सुनने वाला कोई नहीं रहेगा। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने बताया कि भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों हुए नुकसान की जांच लेखपालों द्वारा कराई जा रही है। किसानों की फसलों के हुए नुकसान क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा दिलाई जाएगी।

*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट