*👉योगी सरकार खाने में थूकने की घटनाओं पर अध्यादेश लाएगी*
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने के लिए तैयार है ताकि भोजन में थूकने या थूक के साथ भोजन परोसने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।*
*योगी सरकार ‘छद्म और सद्भाव विरोधी गतिविधियों की रोकथाम और थूकने का निषेध अध्यादेश २०२४’ और ‘यूपी खाद्य में संदूषण की रोकथाम (उपभोक्ता को जानने का अधिकार) अध्यादेश २०२४’ लाने के लिए तैयार है।*
*👉मुख्यमंत्री योगी शाम ६:३० बजे संबंधित अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, आशीष सिंह (गृह विभाग), संजीव गुप्ता (गृह सचिव डीजीपी) के साथ बैठक करेंगे।*
*👉उत्तर प्रदेश सरकार इन अध्यादेशों के माध्यम से थूक के साथ भोजन परोसने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही यह हर उपभोक्ता को अपने भोजन के बारे में पूरी जानकारी रखने का भी अधिकार देगा यानी कि खाना कहां बनता है, कौन बना रहा है,
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.