*विद्यालय में मनाया होली का महोउत्सव बहिनो के गरबा नृत्य में देखने को मिली भारतीय संस्कृति झलक— जी एस वर्मा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 6 मार्च को सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय में भारतीय त्योहारों में से एक त्यौहार रँगउत्सव होली का त्यौहार इस वर्ष बड़े धूमधाम से होलिका महोत्सव के रूप में मनाया गया प्रचार प्रमुख कुलदीप चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि इस महोत्सव को मनाने के लिए विद्यालय के श्रेष्ठ आचार्य विजय कुमार चौरसिया को इसका प्रभारी बनाया गया था

इस महोत्सव में विद्यालय योजनानुसार मुख्य अतिथि गिरिराज बंसल के द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया जिनका विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेमन्त नागर के द्वारा प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया होलिका महोत्सव में राधा कृष्ण की झाँकी का आकर्षण एवं बहिनो द्वारा किया डांडिया एवं गरबा नृत्य में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली एवं विद्यालय की बहिन प्राची धामोत्या का भारतीय परम्परा हिन्दू रीति के द्वारा मंगल बधाई गीत गाकर जन्मोउत्सव मनाया भैया बहिनो ने पुष्प वर्षा की सभी आचार्य दीदी ने बड़े धूम धाम से इस महोत्सव के आनन्द लिया इस महोत्सव में पर्यावरण का ध्यान रखते हुये विशेष ये रहा कि रंगों के स्थान पर पुष्पो एवं गुलाल की होली खेली गई इस मे कई अभिभावकों ने झांकी का आनन्द लिया और महोत्सव की सराहना की इसमें विद्यालय के निधि वैष्णव, दीपा भारती, रामदयाल गुर्जर, शिवराज गोचर, प्रहलाद मेघवाल, रानू मालव, तेजमल भील, विवेक मालव राजेश लोधा, सन्ध्या नामदेव योगेंद्र कुशवाह,सतीश पारीक, राधा प्रजापति, उर्मिला मीना, शिल्पा पंकज,रानी चौरसिया, योगिता ऐरवाल, रिंकु मीना शोभा भट्ट, अंतिमा मीणा, सुमन राठौर, मुस्कान चौरसिया, मीना मित्तल, आदि आचार्य दीदियों के प्रयासों से ऐतिहासिक महोत्सव मनाया गया और सभी ने आनन्द लिया सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*