दहेज के लिए विवाहिता की हो गई हत्या,न्याय के लिए दर दर भटक रहे परिजन*

संग्रामगढ़ पुलिस को शिकायत करने पर भी नहीं लिखा गया मुकदमा

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कुंडा प्रतापगढ़।बीते दिनों दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर नवविवाहिता को दहेज़ के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। जिसकी तहरीर स्थानीय पुलिस थाने में परिवार के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं परिवार का आरोप है कि हफ्तों बीत जाने पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज़ नहीं किया गया।
न्याय के लिए दर दर भटक रहें विवाहिता के माता पिता ने एसपी से शिकायत करके मुकदमा दर्ज़ किए जाने की मांग की है।मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार पांडेय पुत्र स्व.राम अंजोर पांडेय ने अपनी पुत्री अर्पिता उर्फ हंसी का विवाह संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रूमतपुर मज़रे किधौली गांव के रहने वाले शनि शुक्ल पुत्र अवधेश शुक्ल के साथ बीते अप्रैल माह में किया था। विवाह के बाद से ही ससुरलजनों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगें थें। ससुरालीजनो द्वारा विवाहिता के मायके वालों से 5 लाख नगद और एक करिज्मा बाइक की मांग की जा रही थी, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण मायके वाले दहेज की मांग पूरी नही कर सके। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के पति और उसके ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। रिश्तेदारों के माध्यम से जब लड़की के माता पिता को यह ख़बर मिली तो मामलें की तहरीर मृतका के पिता ने संग्रामगढ़ पुलिस को दिया है लेकिन करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपियों को बचाने और उनसे मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं और मुक़दमा दर्ज़ नहीं कर रहें।इस संबध में एसओ संग्रामगढ़ से फोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि सीओ साहब से बात कर लीजिए

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆