दबंग भू माफियाओं से अपनी भूमि धरी गाटा संख्या 1551 स अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील सदर के अंतर्गत परवीन बानो सन ऑफ पीर मोहम्मद निवासी ग्राम पोरई पोस्ट मलिक मऊ चौबारा की 15 विश्व धूम धरी जमीन जिसका
गाटा संख्या 1551 स है उसको उसी गांव दबंग भू माफिया जगत बहादुर सिंह और श्याम बहादुर सिंह पुत्रगढ़ रामे सिंह के द्वारा जबरन कब्जा करके जोता बोया जाता है प्रार्थिनी के मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमद रहते हैं और यह कहते हैं कि इस समय मेरी सरकार है मुख्यमंत्री मेरे रिश्तेदार हैं और राजस्व विभाग के लेखपाल को हमने अच्छी खासी रकम दे रखी है वह यहां पर नहीं
आएगा और तुम ज्यादा नेतागिरी करोगी तो तुमको मैं जान से मार दूंगा यह महिला राजस्व विभाग क्षेत्रीय थाना और जिलाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय के चक्कर लगा लगाकर थक गई है तब इस महिला ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए न्याय प्रिय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्रीजी और पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और आशा रखती हैं कि इन भूमाफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन एक्शन लेकर उनकी भूमि धरी जमीन को छुड़वाने का कार्य करेगी और भू माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट संजय वर्मा सदर तहसील रिपोर्टर रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.