रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

डलमऊ के गंगा घाट पर गंगा स्नान कर गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के गंगा घाट

डलमऊ में नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य शिवलाल सोनी और यशु उर्फ नैतिक मौर्य के साथ आज सुबह गंगा स्नान कर कर धूप बत्ती

जलाकर गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए वहां पर शिवलाल सोनी द्वारा प्रसाद वितरण करते हुए बंदरों को प्रसाद खिलाया और गंगाजल लेकर के अपने घर के लिए रवाना हो गए

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह
रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 _99 19 23 5535👆👆👆