मिर्जापुर ब्रेकिंग न्यूज़

सुविचार जन कल्याण संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया।

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) जमालपुर (मिर्जापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत हरदी सहीजनी के सलामतपुर ग्राम सभा स्थित प्यारे लाल के आवास पर आज दिनांक 03/11/2024 ई0 को सुविचार जन कल्याण संस्था की मासिक बैठक व स्थापना दिवस समारोह व सहभोज का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरसिंह चौहान (ग्राम प्रधान) ने किया, बैठक के मुख्य अतिथि अन्नदाता मंच के संयोजक रमेश सिंह की उपस्थिति में बैठक का संचालन राजकुमार सिंह एडवोकेट ने किया

तथा बैठक में संगठन की उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया व आए हुए लोगों को संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। बैठक में राम आश्रय मिश्रा जी को जनपद मिर्जापुर के महासचिव से पदोन्नति कर प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर शशिकांत सिंह, उपाध्यक्ष व संरक्षक लालचंद पटेल पूर्व प्रधान, भदोही जिला से प्रमोद पाठक, वाराणसी से जगन्नाथ जैविक, चकिया चंदौली से श्रवण, सोनभद्र से अमित मौर्य, महेंद्र मौर्य, अजय सिंह अध्यापक डॉ आर पटेल, महेंद्र मास्टर साहब, दीपा मिश्रा, पूजा यादव, कंचन सिंह फौजी किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मिर्जापुर इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 9220 26_99 1923 5535👆👆👆