रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

गुरबख्श गंज थाना पुलिस की साथ गांठ से शीतला प्रसाद की भूमि धरी पर किया जा रहा है अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली तहसील सदर थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोराई पोस्ट मलिक चौबारा के निवासी शीतला प्रसाद पुत्र बहादुर जिला पंचायत सदस्य की भूमि

धरी पर जिसका खसरा नंबर229/2 पर राम अशोक यादव पुत्र रामखेलावन यादव जो भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं सारंगी के बल

पर अवैध निर्माण कर रहे हैं खाता धारक के द्वारा गुरबक्श गंज थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर काम को रुकवाने की विनती की थी लेकिन पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार करते हुए मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही कार्य को रुकवाया गया है भूमि माफिया विपक्षी

गण शीतला प्रसाद की भूमि धरी पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण करवा रहे हैं अब खाता धारक शीतला प्रसाद जिला पंचायत सदस्य सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी आवाज को जिले से लेकर उत्तर प्रदेश के न्याय प्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के पास अपनी आवाज पहुंचने की अपील की है

रिपोर्ट सदर तहसील रिपोर्टर संजय शर्मा रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26_ 99 1923 5535👆👆👆