पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के विषय में किया जा रहा जागरुक।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर में महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2024 से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 09 विशेष अभियानों यथा-ऑपरेशन गरुड, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्राय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा व ऑपरेशन ईगल के क्रम में आज दिनांक 09.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों,रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही छोटे बालकों/बालिकाओं को गुडटच-बैडटच के विषय में बताते हुए इस तरह की किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को अवश्य बताने के विषय में बताया जा गया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर मिर्जापुर पुलिस द्वारा जागरूक किया गया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8092 20 26_ 99 19 23 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.