वायनाड में प्रियंका जी की जीत पर सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने बाटी मिठाई –
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली वायनाड में प्रियंका जी की प्रचंड जीत पर सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने अपने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई सुधा द्विवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से रायबरेली के लिए प्रियंका जी का अभूतपूर्व सहयोग व मार्गदर्शन से कांग्रेस का परचम लहराया है, निश्चित ही वायनाड जनता को एक कुसल राजनीतिक व सदन मे वायनाड की समस्याओं को सही
तरीके व मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सदन में मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे, इस जीत पर कार्यकर्ताओं में भारी उल्लास देखने को मिला इस मौके पर श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी “दादा श्री” संतोष त्रिवेदी विधान सभा प्रभारी गीतिका द्विवेदी ,सूरज मिश्रा ,अमन बाजपेई, नीरज मिश्रा ,सुनील त्रिवेदी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदोरिया ,सौरभ सिंह ,सरेनी के प्रभारीआकर्षक द्विवेदी संतोष त्रिवेदी फारूक राणा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खाकर बधाई दी
रिपोर्ट क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.