उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव ।मियागंज ब्लॉक सभागार में प्रधान शिक्षक एवम ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी की एक दिवसीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज के दिशा निर्देशन आयोजित हुई। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बंबालाल दिवाकर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर किया।विधायक ने कहा कि विद्यालय समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है इसलिए ग्राम प्रधान और शिक्षकों को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और अवस्थापना सुविधाएं मिल सके।उन्होंने कहा कि शिक्षकों और प्रधानों के सहयोग से शिक्षा बेहतर होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण भारत मिशन,आगामी नैट एवम नैस की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेहतर छात्र उपस्थिति के लिए सामुदायिक सहयोग हेतु शिक्षकों को कहा।खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की और शासन द्वारा छात्र हित मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा निपुण भारत मिशन,आउट ऑफ़ स्कूल बच्चो के लिए शारदा पोर्टल,समर्थ पोर्टल ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए सभा में उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों को विद्यालय के प्रति अपनी सहभागिता बढ़ाए जाने को कहा।वही निपुण भारत मिशन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको में विधयाक ने धीरज जायसवाल, धीरेन्द्र सिंह,पूनम,शिवानी,धर्मेंद्र,विमल कुमार,अभिषेक,शिवबरन राम कृष्ण एवम खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में प्रवीण,नैमिष,वीरेंद्र,रवि,प्रभाकर,सुनील,आस्था तथा कायाकल्प में श्रेष्ठ कार्य करने करने वाले ग्राम प्रधानों को माला,अंगवस्त्र एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एआरपी अमित,आशुतोष संजय सिंह,करमवीर सिंह, कृष्ण शंकर मिश्र,विमलेश सोनवानी,शिवकुमार तिवारी,आशीष अवस्थी, ऋषभ, अनस, वीरेंद्र,विवेक आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.