नारायनपुर में ब्लॉक स्थापित करने के लिए धरना प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर।आपको बताते चले कि मिर्जापुर के नारायनपुर ब्लॉक का कार्यालय ब्लॉक क्षेत्र से तकरीबन 30 किलो मीटर दूर चुनार तहसील में संचालित किया जाता है जिसे नारायनपुर ब्लॉक परिक्षेत्र में स्थापित करने को लेकर उप जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्रक के माध्यम से अवगत करा दिया गया है लेकिन अब तक कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में रोस हैनारायनपुर के शिव मंदिर बैकुंठपुर में स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 30 किलोमीटर दूर जाने के बाद बहुत बार अधिकारियों की अनुपस्थिति या किन्हीं कारणों से कार्यालय बंद होने पर निराशा हाथ लगती है, ब्लॉक कार्यालय दूर होने के कारण पिछड़े, गरीब, वंचितों को सरकारी सुविधाओं में भागीदारी नहीं मिलती, अतः स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग है कि ब्लॉक कार्यालय ब्लॉक परिक्षेत्र में संचालित हो ताकि लोग सरकार के सुविधाओं का लाभ ले सकें।
चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 92 20 26_99 1923 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.