प्रयाजराज अधिवेशन में बढ़-चढ़कर भागीदार बनें: प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय प्रयागराज में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के अध्यक्षता में होना है जो हिंदू समाज का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जिसमें नेपाल से अंतराष्ट्रीय अध्यक्षा अस्मिता भंडारी, बहुचर्चित संत स्वामी दीपांकर, बहुचर्चित पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री सम्मानित भी किए जाएंगे, जहां देश के कोने कोने से बल्कि कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि जी के सानिध्य में मिर्जापुर जिलाध्यक्ष डॉक्टर विनोद सिंह जी के अध्यक्षता में आयोजित उनके आवास पर कार्यक्रम में बोलते हुए इस अधिवेशन को सफलतम स्वरूप देने के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने संगठन के लोगों एवं आम जनता से प्रयागराज अधिवेशन में भाग लेने के लिए साथियों समेत आह्वाहन किया, उन्होंने हिंदुत्व को एक जीवन आधार करार देते हुए जन मानस से जाति से परे जीवन जीने का अपील किया। विंध्याचल मण्डल प्रभारी डॉक्टर प्रभाष सिंह, विंध्याचल मण्डल मिडिया प्रभारी गोविंद शंकर ओझा, विंध्याचल मण्डल सह मीडिया प्रभारी बाल गोविंद त्रिपाठी, विंध्याचल मण्डल सह प्रभारी सतानंद विश्वकर्मा उर्फ दिलकश भारती, कार्यक्रम संचालक मिर्जापुर जिला महामंत्री अनुपमा सेठ समेत सैकड़ों लोगों ने जाति से ऊपर उठकर जीवन जीने का शपथ लिया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26_ 99 1923 5535
You must be logged in to post a comment.