उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)खीरों,रायबरेली। खीरों पुलिस की कार्यशैली व रात्रि गस्त क्षेत्र में चर्चा का विषय है । बेखौफ चोरों नें पुलिस की रात्रि गस्त की हवा निकालते हुए थाने से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय मथुराखेड़ा का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात एमडीएम का सामान पार कर दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी । जिससे क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति व्यापक आक्रोश है । जबकि शुक्रवार की ही सुबह इस विद्यालय के पास ही स्थित खेतों में गोवध और गोमांस की तस्करी का मामला भी ग्रामीण किसान द्वारा ही पकड़ा गया । तब ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर एक बाइक व पैकेटों में पैक मांस आदि बरामद किया था । जबकि गोमांस के तस्कर बेखौफ होकर घूम रहे हैं । चोरी की घटना से संबन्धित मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका नें थाने में तहरीर दिया है ।
प्राथमिक विद्यालय मथुराखेड़ा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सविता देवी नें तहरीर देते हुये बताया कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी अपरान्ह 3:10 बजे सभी शिक्षक विद्यालय बन्द कर चले गए थे । शनिवार की सुबह जब सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कार्यालय, आलमारी व रसोईघर के ताले टूटे हुये मिले । अन्दर देखने पर पता चला कि विद्यालय के एमडीएम का गैस सिलेन्डर, चूल्हा, बर्तन, लगभग 20 किलो आटा, दाल, चावल और मसाले आदि अज्ञात चोर उठा ले गए थे । प्रभारी निरीक्षक मणिशंकर तिवारी नें बताया कि तहरीर मिली है । घटना की जांच की जा रही है ।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.