उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश केप्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के अध्यक्षता में प्रयागराज महा अधिवेशन संपन्न होने के बाद एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी जी महाराज के आशीर्वाद से हमने हिंदुत्व व विकास को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के संगम तट पर महा अधिवेशन संपन्न कराया, जिसमें हिंदू समाज का सहयोग अभूतपूर्व रहा, देश के कोने कोने से हिंदू जनमानस ने इस महा अधिवेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वैसे तो विश्व हिंदू महासंघ के सदस्य भारत ही नहीं विदेशी सरजमीं से भी पधारें परंतु आम जनमानस की सहभागिता दर्शनीय रही। इस महा अधिवेशन के माध्यम से हमने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने, वक्फ बोर्ड समाप्त कराने, जातियों में न बंटेंगे न कटेंगे, सनातनी हैं सनातनी रहेंगे, श्री कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ जी को अतिक्रमण मुक्त कराने, नो कॉस्ट हिंदू राष्ट्र जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा की और ध्वनि मत से इन प्रस्तावों पर हिंदू समाज ने सहमति दिया। आगे उन्होंने कहा कि इन पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार को भेजा जाएगा। श्री प्रजापति ने कहा कि एकत्र विशाल हिंदू जनमानस के ध्वनि मत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस देश का हिंदू पिछली सरकारों द्वारा उनके साथ हुए छल को समझ चुका है, लोग अब जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में जीवन जीना पसंद करने लगे हैं। श्री प्रजापति ने कहा कि समय रहते हमने न चेता तो अंग्रेजी खाल ओढ़े मुगलिया सल्तनत इस देश को इस्लामिक देश बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है, हिंदू राष्ट्र हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हम इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कराकर दम लेंगे।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 99 1923 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.