अनुपमा सेठ को मिला मिर्जापुर जिले का कमान, विहिम गोरक्षा में फेर बदल।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर जिले की बैकुंठपुर निवासी अनुपमा सेठ पर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने भरोसा जताया है, संगठन ने उन्हें जिला महामंत्री से जिलाध्यक्षा मनोनीत किया है। नेतृत्व को धन्यवाद अर्पित करते हुए श्रीमती सेठ ने कहा कि संगठन ने जिन उम्मीदों पर मुझे जिले की कमान दी है मैं उसके लिए जान लड़ा दूंगी। गौसेवा के लिए शासन-प्रशासन के साथ मिलकर गोरक्षा प्रकोष्ठ मिर्जापुर इकाई पूरे प्रदेश में एक मुकाम स्थापित करेगी, ब्लॉक स्तरीय टीम गठित करके गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

रिपोर्ट जिला प्रभारी दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 2699 1923 5535 👆👆👆