गोरक्षा एक युग की शुरुआत: प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) आशुतोष त्रिपाठी को विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज के बभनी में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि ने विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यों पर गौरवान्वित होते हुए कहा कि जीवन जीने के लिए दाल-रोटी तो सब इकट्ठा करते हैं परंतु महासंघ के सानिध्य में जिस प्रकार गौसेवा की मुहिम आज देश में छिड़ी है वह हमारे लिए गौरव का विषय है जो आज लोगों के नजरिए को बदल रहा है, केरल में रोड पर गाय काटकर जश्न मनाने पर भी चुप रहने वाला हिंदू समाज आज गाय पर गदर करने को तैयार है, आज हिंदू समाज गाय को पशु ही नहीं मानता, आज हिंदू समाज गाय के पौष्टिक दूध को पीकर अपने माता की अनुभूति गौमाता में कर रहा है। वैसे भी हमें गर्व है कि पूवर्जों द्वारा बताए कार्यों को आधुनिक विज्ञान नकार नहीं सकता, दूध से लेकर गोबर, मूत्र तक लाभकारी है। उन्होंने उन्हें सम्मान देने के लिए नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे प्रयागराज उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 99 1923 5535👆👆👆