उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ-ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर ने स्वरोजगार के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया है जहाँ हेल्थ के साथ साथ लोगो की बेरोजगारी भी दूर कर सकते है ।कंपनी के ऑनर श्री राधेश्याम शर्मा की सोच व दूरदर्शी विजन ने लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए प्रेरित किया है।कंपनी 2016 से इस मिशन पे कार्य कर रही है 1 प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने स्टार्ट चंडीगढ़ मे किया आज कंपनी के अपने 400 प्लस प्रोडक्ट मार्केट में धमाल
कर रहे है।होम केअर,पर्सनल केअर,हेल्थ केअर,एग्रीकल्चर के साथ साथ ब्यूटी केअर के लाजबाब प्रोडक्ट उत्तम क्वालिटी के है जो कि 100% आयुर्वेदिक व स्वदेशी हैं।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरिजेश शर्मा जी व मार्केटिंग डायरेक्टर हुसैन सर के अथक प्रयास से आज कंपनी इस मुकाम पर पहुंची है कंपनी के लगभग 4000 प्लस आउटलेट ऑल ओवर इंडिया स्थापित हैं कंपनी के हेल्थ केयर के प्रोडक्ट जबरदस्त रिजल्ट के साथ-साथ बेहद कम मूल्य पर उपलब्ध हैं कंपनी के लगभग 10 लाख यूजर्स इस लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं कंपनी का एजुकेशन सिस्टम व सेमिनार समय-समय पर बहु उपयोगी ज्ञान के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही है कंपनी के डायमंड लीडर महताब खान सर भास्कर उपाध्याय इरफान खान रामदेवी भास्कर सविता सिंह राजू तिवारी रिजवी जी
सौरभ सिंह अतुल त्रिपाठी राजकुमार गुप्ता सुभाष सिंह राजेश मौर्य मनोहर सिंह विजय कुमार आदि लीडरों ने इस प्लेटफार्म पर वर्क करते हुए एक अच्छी इनकम के पा रहे हैं नेटवर्क मार्केटिंग का मुख्य कार्य लोगों को अच्छी एजुकेशन के साथ-साथ अच्छी टीम बनाने के हुनर का ज्ञान देने का बखूबी काम कंपनी के सीनियर्स द्वारा समय-समय पर होता रहता है कैसे आम लोगों को लीडरशिप में लाया जाए कंपनी के मीटिंग के द्वारा इनको निखारा जाता है और एक अच्छे इनकम पर कैसे पहुंचे उसके लिए तैयार किया जाता है 8 फरवरी को चंडीगढ़ में एक भव्य ऑफिस का उद्घाटन सेरेमनी रखी गई है जिसमें कंपनी के कई हस्तियां शिरकत करेंगे
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.