रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी इंडियामार्का सेकंड रीबॉर करवाने हेतु दिया प्रार्थना पत्र

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली में बजरंग प्रसाद शुक्ल के द्वारा एक इंडिया मारका सेकंड रिबोर करवाने के लिए श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि 2023 में इंडिया मार का सेकंड मंत्री के कोटे से लगा था जो काफी दिनों से बिगड़ा हुआ है और पानी नहीं

 

निकलता है यह इंडिया मार का सेकंड हनुमान मंदिर के पास चौराहे पर लगा हुआ है इस इंडियामार्का सेकंड को रीबोर करवाने के लिए दिया गया है वहां पर आम जनता और हनुमान मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बिना पानी के काफी कठिनाइयों का सामना

करना पड़ता है मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ने प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए या आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द जल समस्या का समाधान करवाया जाएगा

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 19 23 5535👆🏻👆🏻👆🏻