पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती व क्रिसमस के उपलक्ष पर बच्चों के साथ मनाया कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ स्थित आवास पर बड़े धूमधाम के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती वक्रिसमस के उपलक्ष में बच्चों के साथ मनाया कार्यक्रम इस उपलक्ष में सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी व श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बच्चों को अटल

बिहारी के जीवन पर प्रकाश डाला वह क्रिसमस के उपलक्ष में मिठाई और टॉफी वितरित किया ,श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी दादा श्री की छोटी सुपुत्री दिशा द्विवेदी व गीतिका द्विवेदी के द्वारा 200 बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को फ्री शिक्षा कॉपी किताबें की व्यवस्था श्री फाउंडेशन द्वारा की जा रही है।बच्चो मे

उत्साह देखने योग्य था। सुधा द्विवेदी जी ने कहां सेवा हमारे परिवार की परंपरा है हमारा फाउंडेशन सदैव इस कार्य के लिए तत्पर रहेगा इस मौके पर अनमोल द्विवेदी गीतिका द्विवेदी दिशा द्विवेदी सौरभ सिंह सुभाष सिंह सतेंद्र सिंह सुरेंद्र यादव और इंडिया तक न्यूज़ से नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26👆🏻👆🏻👆🏻