कृष्ण विहार में विशाल मां भगवती जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा कल दिनांक 27 दिसंबर 2024 को कृष्ण विहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा पर कल सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे के साथ रात 9 से मां भगवती का जागरण का आयोजन किया जाएगा आज कार्यक्रम को लेकर वार्ड नंबर 47 कृष्णा विहार मंशापुरी ,प्रोफेसर कलोनी ,द्वारकापुरी से होते हुए महोली रोड़ से जनकपुरी से कृष्ण विहार तक निकल गई शोभायात्रा पुरुष महिलाएं बच्चे बड़ी शामिल होकर शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को कल होने वाले भगवती जागरण के साथ भंडारे में आने का निमंत्रण दिया । कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद तिलक भाई चौधरी ने कहा मां भगवती का जागरण हम पिछले 24 साल से कर रहे हैं । इस बार 25 वां जागरण किया जा रहा है इस जागरण में राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक हस्तियों के साथ 40000 लोग शामिल होंगे । वार्ड नंबर 47 की पार्षद रेनू चौधरी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया । कार्यक्रम में पार्षद राजीव कुमार सिंह, सौदान सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित,पार्षद निरंजन सिंह कुटेला,पार्षद मुन्ना मलिक, पूर्व पार्षद कुसुम लता चौधरी , राजू बादल, राजवीर सिंह ,भूपेंद्र चाहर, रवि चौधरी, नेत्रपाल गौतम, मुख्य रूप से शामिल । फोटो परिचय : कृष्ण विहार में मां भगवती की शोभायात्रा में शामिल तिलकवीर चौधरी, रेनू चौधरी, राजीव चौधरी विनोद दीक्षित अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा