उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का aiim हॉस्पिटल में निधन शोक की लहर- सरेनी विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पे भाव पूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करती है और कहां आना और जाना इस धरती का विधान है!इसी का नाम जीवन है. हमारे जीवन की उपयोगिता सार्थकता ही मुझे पारिवारिक , सामाजिक, आंचलिक ,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,जगत मे प्रतिष्ठित मंचों पर अगली पंक्ति पर विशिष्टत सम्मानित स्थान दिलाती है. उनमे भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें य़ह दुनिया उनकी क्षमताओं और योग्यता या उपयोगिता की खोज कर शिर आंखों पर उठा लेती है.
ऐसे लोग जहां भी होते है राष्ट्र के समाज के और सारी दुनिया के लिए सम्मानित मुकुट होते हैं.हमारे भारत देश को अंतर्राष्ट्रीय विकास और व्यापार की धारा में पिछले क्रम में जब जब पाया गया, ऐसे आर्थिक संकट में अपने कौशल से उबार कर डॉ मनमोहन सिंह ने देश को अगली कतार में खड़ा कर दुनिया को अपनी योग्यता व अनुभव का परिचय दिया. उन्होंने सारा जीवन देश की सेवा में समर्पित किया जो किसी यश और प्रसिद्ध की चाहत से दूर एक अद्भुत अनोखे राजनयिक. विश्वप्रसिद्ध अर्थशास्त्री भारत देश के अति सम्मानित अजातशत्रु नेता प्रधानमंत्री रहे.आज 26 दिसंबर 2024 को 92 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर,वह महानिर्वाण को प्राप्त हुए. मेरा मानना है कि भारत के इस सच्चे सपूत को सारा राष्ट्र अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है .डॉ साहब आपके कर्मों और कर्तव्य के अप्रतिम निशान देश में सदैव सदैव याद किये जायेंगे.
आपको भावभीनी अश्रु पूरित श्रद्धांजली ईश्वर आपकी आत्मा को अपने श्री चरणों के सानिध्य के लिए प्रतीक्षारत है. कोटि कोटि नमन. ओम शांति शांति शांति.
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.