उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली आज सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधाद्विवेदी ने अपने सकुटुम्ब के साथ बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन कर जन कल्याण की कामना की।उसके उपरांत विस्कीनाथ के दर्शन किये और साथ ही गरीबों और बेसहारों को ठंड में कंबल और गर्म कपड़े बांटते हुए दान दक्षिणा कर कर
प्रसाद बंटवाया इस मौके पे सुधा द्विवेदी ने कहा कि बाबा बैजनाथ के दर्शन का सौभाग्य द्वादश ज्योतिर्लिंग मैं से एक है जिनके दर्शन मात्र से लोग धन्य हो जाते है ये मेरा और मेरे परिवार का सौभाग्य है।इस मौके पे पवन द्विवेदी ,विधा द्विवेदी गीतिका,दिशा,अनमोल द्विवेदी, कुवार विवेक,सौरभ सिंह आदि सीरी फाउंडेशन की सारी टीम साथ में मौजूद रहे
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.