बड़े प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा निर्धारित संत रविदास जयंती मनाए गोरक्षा प्रकोष्ठ: संजय पाण्डेय

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) वाराणसीविश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा निर्धारित संत रविदास जयंती मनाए गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने संत रविदास जन्मस्थली पर स्थित मंदिर को गुरु गोरक्षनाथ पीठ की तरह सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा पीठ करार दिया, सिर गोवर्धनपुर में स्थित उनकी जन्मस्थली मौजूदा समय में सबसे बड़े समरसता मंदिर के रूप में इंगित किया जाय तो भी कम है, उन्होंने बताया कि रविदास निर्गुण संप्रदाय के ज्ञानाश्रयी शाखा के महान संत थें, उत्तर भारत के भक्ति आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महान संत माघ के पूर्णिमा तिथि को 1388 ईस्वी में वाराणसी में रविवार को जन्म लेकर रविदास बनें, मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके क्षेत्र का निवासी हूं। सिर गोवर्धनपुर में स्थित संत रविदास मंदिर आने वाले समय एक तीर्थ बनेगा, मैं गोरक्षा के साथियों से निवेदन करता हूं कि यदि आप संत रविदास को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो संत रविदास की पंक्तियों को पढ़ें और उसे जीवन में उतारें, भारत को एकसूत्र में बांधना है तो संत रविदास बनें, जो राष्ट्र भावना और देवत्व भाव उनके कवित्त में मौजूद है। पांति पूछे नहिं कोई, हरि को भजे सो हरि को होय। पाथर पूजे हरि मिले ,मैं तो पूजूं पहाड़ याते चाकी भली जो पीस खाए संसार।” उक्त पंक्तियों से उन्होंने समाज को ढकोसला से दूर बल्कि हरि का जन बनने के लिए प्रेरित किया है।

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻