संगीतज्ञ दिलकश भारती के संचालन में काशी क्षेत्र के महान संगीतज्ञों को सम्मान देंगे: डॉक्टर प्रभाष सिंह।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्मान समारोह में विंध्याचल सह मण्डल प्रभारी संगीतज्ञ सतानंद विश्वकर्मा उर्फ दिलकश भारती के संचालन में काशी क्षेत्र के महान संगीतज्ञों को भी हम सम्मान देंगे। उक्त बाते विंध्याचल मण्डल प्रभारी डॉक्टर प्रभाष सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके स्पष्ट की गई, जिसमें डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त डॉक्टर परमानंद त्रिपाठी, शास्त्रीय संगीतज्ञ मंगला पाठक, शास्त्रीय संगीतज्ञ मोहन तिवारी, महान तबला वादक अनिल सिंह, अविनाश सिंह, दिव्यांश विश्वकर्मा आदि सम्मानित किए जाएंगे।

 

रिपोर्ट जिला चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻